कैसे है चमत्कार
नेकी से हो रही बदी
लाशें ईमानों की
हत्यारे ही रखवाले
काले को उजाला करते
जादू भरे घुटाले
लंबोदर का भेष धरे
पीते दूध की नदी
आज़ादी के जंगल राजा के
कांड घिनौने
इनकी करतूतों को
छुपकर देखें मृग छौने
बता रहे ये
कैसी होगी इक्कीसवीं सदी
आयातित ईजादों से
हम अब तक क्या सीखें
क्या इनकी खुशियों के-
स्वाद नहीं लगते तीखे?
सता रहे हैं प्रेत
समस्याएँ हो गई सती
[श्रेणी : नवगीत । वीरेंद्र आस्तिक]
नेकी से हो रही बदी
लाशें ईमानों की
हत्यारे ही रखवाले
काले को उजाला करते
जादू भरे घुटाले
लंबोदर का भेष धरे
पीते दूध की नदी
आज़ादी के जंगल राजा के
कांड घिनौने
इनकी करतूतों को
छुपकर देखें मृग छौने
बता रहे ये
कैसी होगी इक्कीसवीं सदी
आयातित ईजादों से
हम अब तक क्या सीखें
क्या इनकी खुशियों के-
स्वाद नहीं लगते तीखे?
सता रहे हैं प्रेत
समस्याएँ हो गई सती
[श्रेणी : नवगीत । वीरेंद्र आस्तिक]